ETV Bharat / state

लोहाघाट में शुरू हुई 'कोरोना द लॉकडाउन' शॉर्ट फिल्म की शूटिंग - Champawat Corona Short Film

चंपावत में कोरोना महामारी को लेकर शॉर्ट फिल्म 'कोरोना द लॉकडाउन' की शूटिंग की जा रही है. यह शॉर्ट फिल्म लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक करेगी.

Champawat Latest News
चंपावत हिंदी न्यूज
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 4:38 PM IST

चंपावत: जिले के लोहाघाट नगर में 'कोरोना द लॉकडाउन' शॉर्ट फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म का उद्देश्य लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश देना है. शॉर्ट फिल्म मेकर सुमित भट्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल शुरू की है.

'कोरोना द लॉकडाउन' शार्ट फिल्म की शूटिंग

बता दें, शॉर्ट फिल्म 'कोरोना द लॉकडाउन' में लोगों को माहामारी से बचे रहने का संदेश दिया गया है. इसमें दर्शाया जा रहा है कि काम पर जा रहे कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्हें संदेश दिया जा रहा है कि सरकार द्वारा बनाए गए हर नियम का पालन करें. फिल्म निर्देशक राकेश मधुसूदन ने बताया कि शूटिंग करीब एक सप्ताह तक चलेगी. इसमें पुलिस बैरियर, बाजार और गांवों के विभिन्न स्थानों में शूटिंग की जाएगी.

पढ़ें- कोरोना काल में कैसी होगी पासिंग आउट परेड, ईटीवी भारत पर बोले IMA कमांडेंट जेएस नेगी

बता दें, इस वक्त पूरे विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी फैली हुई है. इस महामारी से अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसका असर भारत में भी है. देश में अब तक करीब 2.97 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. वहीं, अब तक कुल साढ़े आठ हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है.

चंपावत: जिले के लोहाघाट नगर में 'कोरोना द लॉकडाउन' शॉर्ट फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म का उद्देश्य लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश देना है. शॉर्ट फिल्म मेकर सुमित भट्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल शुरू की है.

'कोरोना द लॉकडाउन' शार्ट फिल्म की शूटिंग

बता दें, शॉर्ट फिल्म 'कोरोना द लॉकडाउन' में लोगों को माहामारी से बचे रहने का संदेश दिया गया है. इसमें दर्शाया जा रहा है कि काम पर जा रहे कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्हें संदेश दिया जा रहा है कि सरकार द्वारा बनाए गए हर नियम का पालन करें. फिल्म निर्देशक राकेश मधुसूदन ने बताया कि शूटिंग करीब एक सप्ताह तक चलेगी. इसमें पुलिस बैरियर, बाजार और गांवों के विभिन्न स्थानों में शूटिंग की जाएगी.

पढ़ें- कोरोना काल में कैसी होगी पासिंग आउट परेड, ईटीवी भारत पर बोले IMA कमांडेंट जेएस नेगी

बता दें, इस वक्त पूरे विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी फैली हुई है. इस महामारी से अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसका असर भारत में भी है. देश में अब तक करीब 2.97 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. वहीं, अब तक कुल साढ़े आठ हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.