चंपावत: एसडीएम समेत राजस्व विभाग की टीम बूम पहुंची. इस दौरान वहां वन विभाग के रेंजर समेत वन कर्मी भी पहुंचे, लेकिन उच्चाधिकारियों से आदेश न मिलने का हवाला देकर वन विभाग की टीम सर्वे स्थल से वापस लौट गई. जिसके बाद प्रशासन और राजस्व विभाग ने मिलकर पार्किंग का सर्वे किया.
पढ़ें- बेटी को दो हिस्सों में काटने वाली हत्यारी मां को उम्रकैद की सजा
सर्वे के दौरान बूम गेट के पास से ठुलीगाड़ की ओर करीब 200 मीटर लंबी और 45 मीटर पार्किंग स्थल पर भूमि सर्वे में राजस्व विभाग की निकली.
एसडीएम ने बताया कि पूर्व में जितनी बार भी पार्किंग को वन विभाग ने अपनी भूमि करार दिया है, सर्वे में अभी तक वह भूमि राजस्व की निकली है. उन्होंने बताया कि वन विभाग सर्वे शुरू होने से पहले ही मौके से चला गया, जो कि उचित नहीं है.