चंपावत: इन दिनों पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश के कारण प्रदेशवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के टनकपुर बनबसा में शारदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. वहीं पहाड़ की लाइफ लाइन कहे जाने वाला एनएच-9 भी मलबा आने के कारण बंद हो गया है.
जिले में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. बारिश के कारण जिले में ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली 6 सड़कें बाधित हो गई हैं. वहीं मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग-9 का सफर भी जोखिम भरा हो गया है. जिला प्रशासन ने जरूरी होने पर ही एनएच-9 पर सफर करने के निर्देश दिए हैं
पढे़ं- बैराज से पानी छोड़ने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति
वहीं शारदा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान तक पहुंच गया है. जिसके बाद नदी किनारे स्थित घाटों और आवासीय भवनों को खाली कराने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि शारदा बैराज से छोड़ा गया पानी उत्तर प्रदेश के कई जिलों तक नुकसान पहुंचा सकता है. जिसको देखते हुए रेड अर्लट जारी कर दिया गया है. वहीं भारी बारिश की संभावना के चलते जिला प्रशासन ने जिले के सारे स्कूलों को बंद रखने के निर्देश पूर्व में ही दे दिए थे.