चंपावत: उत्तराखंड के चम्पावत के खेतीखान कस्बे के दक्षिण में स्थित पर्वत शिखर श्री सिद्ध नरसिंह बाबा के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मंदिर का निर्माण बाबा के भक्तों के सहयोग से पूरा हुआ है. बाबा की छत्रछाया में रह रहे भक्तों ने तन, मन व धन से मंदिर निर्माण में हरसंभव सहयोग किया.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
यह मंदिर आपसी सहयोग एवं समर्पण का अनुकरणीय उदाहरण है. इसी का नतीजा है कि करीब एक साल के भीतर बाबा का भव्य मंदिर बन कर तैयार हो गया है. यह मंदिर उत्तराखंड के सबसे ऊंचे व भव्य मंदिरों में से एक है.
ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
इस मंदिर का निर्माण बाबा के भक्तों ने बगैर किसी सरकारी सहायता के किया है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर मंदिर कर पूजा अर्चना के साथ विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. यह मंदिर जनपद के सबसे ऊंचे पर्वत शिखरो में से एक शिखर पर स्थित है. यहां का प्राकृति सौंदर्य अनुपम है. यहां से हिमालय का विहंगम नजारा देखने को मिलते हैं.