चंपावत: विकासखंड लोहाघाट में दस दिवसीय माउंटेन बाइकिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम अनिल गर्ब्याल ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि युवाओं का साहसिक खेलों में रुचि लेना शुभ संकेत है. इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने प्रतिभागियों को साहसिक पर्यटन की पूरी जानकारी दी. जिसमें प्रतिभागियों को साइकिलिंग की बारीकियों से अवगत करवाया गया, ताकि साइकिलिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को किसी परेशानी से न जूझना पड़े.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः पंतनगर यूनिवर्सिटी के वार्डन की करतूत, छात्रा को किया मैसेज- घर पर पत्नी नहीं है, तुम आ जाओ
गौरतलब है कि पहली बार जिले में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विकासखंड लोहाघाट के सीमांत क्षेत्र के कोटला, टमटकांडे, ढोरजा, शिलिंग, चमदेवल आदि गांवों के युवा प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं, रियल एडवेंचर के निदेशक आशीष जोशी का साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिये लोगों ने धन्यवाद दिया है.