चंपावतः देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है. यहां रीठा साहिब क्षेत्र में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों ने स्कूल के ही शिक्षक के खिलाफ रीठा साहिब थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रीठा साहिब के एक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने स्कूल के ही एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक लगातार छात्रा के साथ अश्लील हरकतें भी करता था. बीते रोज मामले को लेकर पीड़िता की मां ने रीठा साहिब थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के साथ ही पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः पुलिस लूटकांड: आरोपी दरोगा दिनेश नेगी को मिली जमानत, IG की कार से हुई थी लूट
वहीं, मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ रीठा साहिब थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही बताया कि शिक्षक का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौर हो कि एक दिन पहले भी जिले के धूरा चौड़ाकोट स्कूल में शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा गिनती ना सुना पाने पर एक मासूम को बुरी तरह से पीटने का मामला भी सामने आया था.