चंपावत: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स सर्विसेज एसोसिएशन ने राज्य सरकार की ओर से हड़ताल पर रोक लगाने के फैसले की निंदा की है. 21 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व से घोषित कार्यक्रम के तहत मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में कर्मचारी नेताओं का कहना था कि उनका चरणबद्ध आंदोलन पूर्व से ही घोषित है. ऐसे में सरकार की ओर से हड़ताल पर रोक लगाए जाने का निर्णय ठीक नहीं है. कर्मचारी नेता जीवन ओली ने कहा कि जिस राज्य का गठन ही कर्मचारियों के आंदोलन से हुआ है, वहां कर्मचारियों के आंदोलन पर रोक लगाया जाना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें: 15 अप्रैल से खुलेंगे बच्चों के स्कूल, पहली से 5वीं तक की चलेंगी कक्षाएं
कर्मचारियों ने दूसरे चरण के आंदोलन के तहत सुबह 10 बजे से 12 बजे तक उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर कर कार्य बहिष्कार किया. कलेक्ट्रेट परिसर में एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सौन की अध्यक्षता में हुई सभा में बताया गया कि 12 अप्रैल को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा जाएगा.