चंपावत: जिले की नेपाल सीमा से लगे टनकपुर क्षेत्र में 100 दिनों तक चलने वाले माता पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं. आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर नेपाल बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार आने-जाने वाले मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में माता पूर्णागिरी शक्ति पीठ पर हर साल मेले का आयोजन किया जाता है. लगभग 100 दिन तक चलने वाले माता पूर्णागिरि मेले में देश के साथ नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते हैं. जिनकी सुरक्षा के मद्देनजर जांच एजेंसियां और पुलिस अलर्ट पर हैं.
वहीं, टनकपुर सीओ नरेश चंद का कहना है कि नेपाल से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की कई स्तर पर चेकिंग की जा रही है. साथ ही यात्रियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है. जिससे कि मेले का संचालन और साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके.