चंपावत: लोहाघाट नगर के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति ठप होने से नगरवासियों में हाहाकार मचा है. जलसंस्थान द्वारा नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन लगाई गई थी. लेकिन, रायनगर चौड़ी पंप हाउस के पास पेयजल लाइन फट गई. मामले में जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट का कहना है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द पाइप लाइन को ठीक करके पेयजल आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी.
बता दें कि, रायनगर चौड़ी पंप हाउस के पास पाइप फटने से आदर्श कॉलोनी, ट्रेजरी, ठाढ़ा ढूंगा, खड़ी बाजार, स्टेशन बाजार में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. गुरुवार से जल संस्थान के कर्मी नई पाइप लाइन को लगाने में जुट गए हैं. लेकिन, अभी तक पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं हो सकी है. वहीं, नगरवासी पेयजल लाइन को ठीक करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पानी के लिए उन्हें कई किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ रही है. जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़े: हालात को हराकर रेखा ने लिखी कामयाबी की इबारत, PM ने कृषि कर्मण पुरस्कार से किया सम्मानित
वहीं जल संस्थान अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि लोहाघाट नगर के कुछ इलाकों छोड़कर अन्य जगह पेयजल आपूर्ति सामान्य रूप से चल रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी इलाकों की पेयजल आपूर्ति पूर्व की तरह ठीक कर दी जाएगी.