चंपावत: जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कलेक्ट्रेट से आयुष रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह आयुष रथ जिले के विभिन्न कंटेनमेंट जोन में फ्रंट लाइन वर्कर्स, कोविड मरीजों और पोस्ट कोविड लोगों को मुफ्त परामर्श और आयुष, होम्योपैथिक किट वितरित कराएगा. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करेगा.
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र ने बताया कि आयुष रथ के माध्यम से पोस्ट कोविड मरीज, होम आइसोलेशन मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं आयुष किट वितरित किए जायेंगे. ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके. जनपद के लिए तीन हजार आयुष रक्षा किट आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय को प्राप्त हो चुकी हैं और पांच हजार आयुष रक्षा किट की डिमांड भेजी गई है.
इन आयुष रक्षा किट में आयुष रक्षा काढ़ा, अश्वगंधा वटी, संशमनी वटी हैं. यूं तो ये तीन ही चीजें इस पैकेट में मिलती हैं, लेकिन इस आयुष रक्षा किट में कुल 7 जड़ी बूटिया जैसे सोंठ, पीपली, कालीमिर्च, मुलेठी, वासा, गिलोय एवं तुलसी आदि भी हैं. इस किट का प्रयोग 15 दिनों तक करना होगा. 15 दिन का कोर्स करके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है. भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार दवाइयां कोविड मरीजों को निशुल्क दी जायेंगी.
ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस ने बढ़ाई उत्तराखंड की मुसीबत, जानें बचने का तरीका
वहीं, चंपावत पुलिस कोरोना काल में मित्र पुलिस की भूमिका निभा रही है. कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर कंटेनमेंट जोन में रहने वाले गरीब परिवार के 20 सदस्यों को राशन उपलब्ध करवाया.
कॉन्स्टेबल प्रदीप फर्त्याल के बेटे आदर्श फर्त्याल का 13 वां जन्मदिन था. कोरोना महामारी के चलते इस बार प्रदीप ने बेटे के जन्मदिन को खास बनाने के लिए गरीब परिवारों की मदद करने का निर्णय लिया. प्रदीप के इस नेक कार्य की पुलिस महकमे के साथ चंपावत नगर क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है.
प्रदीप ने बताया कि उनके बेटे ने भी उनसे जन्मदिन सादगी के साथ मनाने की बात कही थी. पिछले वर्ष कोरोना लॉकडाउन में भी उन्होंने अपने तैनाती स्थान मासी अल्मोड़ा में गरीबों को राशन वितरित किया था.