ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी ने कुमाऊंनी में मांगे लोगों से वोट, कार्यकर्ताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन - चंपावत ताजा समाचार टुडे

चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है. मतदान से पहले बीजेपी ने चुनाव प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो और जनसभा को संबोधित करके अपने लिए जनता से वोट मांगा.

Champawat byelection
Champawat byelection
author img

By

Published : May 27, 2022, 6:31 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के बडोला में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लोगों से अपना जुड़ाव दिखाने के लिए उन्होंने लोगों से कुमाऊंनी भाषा में बात की. इसके अलावा सीएम ने रोड शो निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया.

बडोला में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके पिता जी आर्मी में थे और उनसे उन्होंने एक ही चीज सीखी है, वो है अनुशासन. इसके साथ ही उन्होंने कुमाऊंनी भाषा में लोगों से वोट देने की अपील की है.
पढ़ें- Uniform Civil Code: उत्तराखंड सरकार ने पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी का किया गठन

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की सड़कों पर रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बीजेपी के बड़े नेता भी दिखाई दिए. चंपावत उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चंपावत जिले के टनकपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है, जिसका रिजल्ट 3 जून को आएगा. चंपावत उपचुनाव में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह मैदान में है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से निर्मला गहतोड़ी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं.

खटीमा: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के बडोला में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लोगों से अपना जुड़ाव दिखाने के लिए उन्होंने लोगों से कुमाऊंनी भाषा में बात की. इसके अलावा सीएम ने रोड शो निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया.

बडोला में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके पिता जी आर्मी में थे और उनसे उन्होंने एक ही चीज सीखी है, वो है अनुशासन. इसके साथ ही उन्होंने कुमाऊंनी भाषा में लोगों से वोट देने की अपील की है.
पढ़ें- Uniform Civil Code: उत्तराखंड सरकार ने पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी का किया गठन

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की सड़कों पर रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बीजेपी के बड़े नेता भी दिखाई दिए. चंपावत उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चंपावत जिले के टनकपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है, जिसका रिजल्ट 3 जून को आएगा. चंपावत उपचुनाव में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह मैदान में है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से निर्मला गहतोड़ी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.