ETV Bharat / state

सरदार पटेल की जयंती: सीएम धामी ने बनबसा में रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी - सरदार पटेल की जयंती

आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई जा रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर चंपावत जिले के बनबसा में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 8:50 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 10:32 AM IST

खटीमा: 31 अक्टूबर यानी आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. प्रदेश में सभी जगह रन फॉर यूनिटी (Run For Unity) का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा, चंपावत में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में मौजूद हैं. पीएम मोदी ने केवडिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शपथ दिलाई और परेड की सलामी ली.

सीएम धामी ने बनबसा में रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी

कौन थे सरदार पटेल: गौर हो कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 147वीं जयंती मनाई जा रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज देश उन्हें याद कर रहा है. सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे. भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था. इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है. उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
पढ़ें-केदारनाथ में निर्माण पर वैज्ञानिकों ने फिर चेताया, बताया तेजी से बर्फ पिघलने का कारण

सरदार पटेल की जयंती पर देश भर में रन यूनिटी का भी आयोजन किया गया है. कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें सरदार पटेल की जीवनी, उनके महान व्यक्तित्व, उनके सशक्त विचारों, आजादी, राष्ट्र निर्माण व एकीकरण में उनके योगदान से जनता को रूबरू कराया जा रहा है. सरदार पटेल की जीवनी व कार्यों एवं दर्शन पर आधारित क्विज, निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालयों में कराया जा रहा है. विजयी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

खटीमा: 31 अक्टूबर यानी आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. प्रदेश में सभी जगह रन फॉर यूनिटी (Run For Unity) का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा, चंपावत में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में मौजूद हैं. पीएम मोदी ने केवडिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शपथ दिलाई और परेड की सलामी ली.

सीएम धामी ने बनबसा में रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी

कौन थे सरदार पटेल: गौर हो कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 147वीं जयंती मनाई जा रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज देश उन्हें याद कर रहा है. सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे. भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था. इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है. उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
पढ़ें-केदारनाथ में निर्माण पर वैज्ञानिकों ने फिर चेताया, बताया तेजी से बर्फ पिघलने का कारण

सरदार पटेल की जयंती पर देश भर में रन यूनिटी का भी आयोजन किया गया है. कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें सरदार पटेल की जीवनी, उनके महान व्यक्तित्व, उनके सशक्त विचारों, आजादी, राष्ट्र निर्माण व एकीकरण में उनके योगदान से जनता को रूबरू कराया जा रहा है. सरदार पटेल की जीवनी व कार्यों एवं दर्शन पर आधारित क्विज, निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालयों में कराया जा रहा है. विजयी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

Last Updated : Oct 31, 2022, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.