चंपावत: विदेश से आए एक फोन कॉल ने कांगो से भारत आए युवक को परेशानी में डाल दिया. दरअसल, चंपावत का युवक कुछ दिन पहले ही कांगो से भारत आया था. इसी दौरान उसे एक अनजान फोन कॉल आया कि जिस फ्लाइट से वह भारत आया था, उसमें एक कोरोना का पॉजिटिव केस पाया गया है. अनजान फोन कॉल और कोरोना वायरस की बात सुनकर युवक डर गया और अस्पताल जाकर खुद का चेकअप कराया.
कांगो की राजधानी किंशासा से लौटे युवक के मुताबिक उसे कांगो से रविवार शाम को एक कॉल आया था. फोन में बताया गया कि वह जिस फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा था उसमें कोरोना का एक मरीज पाया गया. फोन कॉलर की बात सुनकर युवक सकते में आ गया और उसने जिला अस्पताल में खुद का परीक्षण कराया. जिला अस्पताल में एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय और डॉ. मुकेश ने युवक की स्क्रीनिंग की, जहां सब कुछ नॉर्मल पाया गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: अधिक दाम पर मास्क और सेनिटाइजर बेचने वालों की खैर नहीं, दर्ज होगा मुकदमा
युवक के मुताबिक वह 12 मार्च को पूर्णागिरि दर्शन करने गया था. जहां उसने कोल्ड ड्रिंक पी थी, जिसकी वजह से उसे हल्की खांसी आ रही थी. फिलहाल डॉक्टर युवक को आइसोलेशन में रख ऑब्जर्वेशन कर रहे हैं.