चंपावत: जिले के दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री और प्रभारी अरविंद पांडे ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जिले के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने डीएम को आदेश दिया कि कोरोना मरीजों की सहायता करने में किसी भी अधिकारी की शिकायत आने पर फौरन उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश में बढ़ती केरोना मरीजों की संख्या पर आज वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने जिला अधिकारी एसएन पांडे को निर्देशित करते हुए कहा कि जो कर्मचारी या अधिकारी इस महामारी के समय में अपने दायित्वों को निभाने में आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिशा एंटरप्राइजेज में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
उन्होंने कोरोना बीमारी से मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार ने जो मुआवजा तय किया है वह उनके परिवार को दिया जाएगा. जिला अस्पताल की ओर से निजी अस्पताल में मरीज को भेजने और वहां उपचार के नाम पर उनसे पैसा लेने के मामले में उन्होंने सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिए हैं.