चंपावत: लॉकडाउन के बीच अवैध शराब की तस्करी करने वाले लोग लगातार सक्रिय हैं. चंपावत पुलिस ने अवैध शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी की कार से पुलिस टीम ने 9 पेटी अवैध शराब बरामद की.
चंपावत में लॉकडाउन के कारण आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी सेवाओं को बन्द किया गया है. शराब के सभी ठेके भी बंद रखे गये हैं. लॉकडाउन के बीच शराब तस्कर भी सक्रिय हैं.
पढ़ें: टीवी का रिमोट न मिलने से नाराज 13 साल के बच्चे ने लगाई फांसी, परिवार में कोहराम
चंपावत में थाना पाटी क्षेत्र के ग्राम जनकांडे से एसओजी और पुलिस टीम ने ओमप्रकाश सिंह पुत्र स्व. छत्तर सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी की कार से 9 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गयी.
थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने, अवैध रूप से शराब बेचने और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर के बाहर कार में रखी शराब को अधिक दाम में बेचता था.