चंपावत: क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान एसओजी और टनकपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार किलो 440 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने एक मोटर साइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है.
क्षेत्र में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशे को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत एसओजी और थाना पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल सहित एक आरोपी मो. रिजवान निवासी इस्लामनगर कोतवाली खटीमा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: काशीपुर: बैंक कर्मचारी पर लाखों के गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज
वहीं, पकड़ी गई चरस की कीमत चार लाख से अधिक बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नेपाल से चरस खरीदकर खटीमा टनकपुर क्षेत्र में बेचने जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर लिया है.