चमोली: नगर पंचायत नंदप्रयाग की ओर से सोमवार को नगर में कोरोना की रोकथाम को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पंचायत की ओर से कर्मचारियों को यमराज और देवदूत बनाकर सड़कों पर उतारा गया. यमराज और देवदूत ने सड़कों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर रहे लोगों को जागरुक किया.
इस दौरान पंचायत की ओर से व्यापारियों और बाजार में सामान लेने आए लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे गये. नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने बताया कि लॉकडाउन में छूट के बाद अब लोग कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लापरवाह हो गए हैं. जो कि बहुत ही चिंता का विषय है. उन्होंने कहा लोग कोरोना की रोकथाम के लिए नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
पढ़ें- सीबीएसई ने जारी किए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम, इस लिंक से देखें
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने कहा लोगों की लापरवाही को देखते हुए जागरुक करने का अभियान चलाया है. साथ ही पंचायत के कर्मचारी बाजारों में सामान लेने पहुंच रहे लोगों को भी नियमों के बारे में बता रहे हैं. लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य नियमों की जानकारी भी दी जा रही है.
पढ़ें-आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी
हिमानी वैष्णव ने बताया कि संक्रमण की गंभीरता को समझाने और नियमों का पालन करने के प्रति सजग करने के लिए यमराज और देवदूत बने कालाकारों के माध्यम से जागरुक करने का प्रयास किया गया.