गैरसैंण: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश के पहुंचने पर नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे. अक्षत कलश का सरस्वती विद्या मंदिर में स्वागत किया गया. कलश यात्रा में अपना सहयोग देने के लिए नगर की महिलाएं, बच्चे और स्थानीय लोगों ने अपनी भागीदारी दी.
गैरसैंण पहुंची भगवान श्री राम को समर्पित अक्षत कलश यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी. नगर गैरसैंण में महिलाओं, स्कूली छात्राओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने पारंपरिक पीले परिधानों के साथ नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली. राम जन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से चल रहे इस भव्य अयोजन को लेकर नगर में गजब का उत्साह दिखाई दिया. इस दौरान पूरे नगर में जय श्री राम के जयकारों से पूरा नगर क्षेत्र गुंजायमान रहा.
बता दें कि एक जनवरी को यही अक्षत, गांव और नगर क्षेत्र में प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएंगे. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में चलने का निमंत्रण दिया जाएगा. कलश यात्रा में शामिल ब्लॉक प्रमुख शशी सौंरियाल ने कहा कि आज इस कलश यात्रा के माध्यम से नगर और क्षेत्रवासियों को 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मलित होने का निमंत्रण भी दिया गया. क्षेत्र की महिलाएं अयोध्या जाने के लिए उत्सुक हैं. स्थानीय लक्ष्मी देवी ने कहा कि 22 जनवरी को राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. उस दिन अयोध्या जैसा उत्सव गैरसैंण में भी मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या से ऋषिकेश पहुंचे पूजित अक्षत कलश, भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ निकाली शोभायात्रा
लक्सर में अक्षत शोभायात्रा का स्वागत: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित अक्षत शोभायात्रा का लक्सर नगर में जोरदार स्वागत किया गया. यह अक्षत शोभायात्रा नगर के लक्सर गांव से शुरू होकर ओवरब्रिज से होते हुए बालावाली रोड, गोवर्धनपुर रोड होते हुए सिमली से पूरे मैन बाजार में निकाली गई. जिसका समापन लक्सर ओवरब्रिज के नीचे स्थित दुर्गा मंदिर पर आकर किया गया. यात्रा में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. यात्र 15 दिनों तक पूरे जिले में निकाली जाएगी.