ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: चमोली की तीन ब्लॉकों में 63.59 फीसदी  हुआ मतदान

पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में जनपद के गैरसैंण कर्णप्रयाग व पोखरी विकासखंड में मतदान हुआ. गैरसैंण और कर्णप्रयाग विकासखंड में मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से आगे रही जबकि, पोखरी में महिलाओं की अपेक्षा अधिक पुरुष मतदान करने पहुंचे.ग्रामीण के द्वारा दिव्यांग और बुजुर्गों को पालकी और कंधे के सहारे पोलिंग बूथों तक मतदान के लिए ले जाया गया.

गैरसैंण और कर्णप्रयाग विकासखंड में मतदान करने में मतदान हुआ.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 11:35 PM IST

चमोली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में जनपद के गैरसैंण, कर्णप्रयाग व पोखरी विकासखंड में 63 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, शाम 4 बजे तक गैरसैंण में 60.26, कर्णप्रयाग में 54.70 और पोखरी में 58.77 फीसदी मतदान हुआ. कई केंद्रों पर साढ़े सात बजे तक भी मतदान जारी रहा. वहीं, चमोली में पहले चरण में 71.61 फीसदी मतदान हुआ था.

दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न.

बता दें कि गैरसैंण और कर्णप्रयाग विकासखंड में मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से आगे रही जबकि, पोखरी में महिलाओं की अपेक्षा अधिक पुरुष मतदान करने पहुंचे. गैरसैंण में शाम 4 बजे तक 22,213 महिलाओं व 21,319 पुरुषों ने मतदान किया. जबकि, कर्णप्रयाग में 19,785 महिला व 19,631 पुरुषों ने मत का प्रयाोग किया. वहीं, पोखरी में 14,354 महिला व 14724 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

यह भी पढे़-पंचायत चुनाव 2019: दूसरा चरण के लिए 31 विकासखंडों में मतदान शुरू

वहीं, दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान और पर्यवेक्षक नीतू लक्ष्मी ने लंगासू ,कालेश्वर, जयकंडी पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर रहने के निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने कर्णप्रयाग में मतदान सामग्री काउंटर और स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया.

यह भी पढे़-उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, मतदान केन्द्रों में लगी भीड़

गौरतलब है कि कर्णप्रयाग विकासखंड में कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब रहने से मतदाताओं में मायूसी छाई रही. वहीं, मतदान को लेकर महिलाओं युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला.

यह भी पढे़-सैलानियों को भा रहे राजाजी पार्क में बने रिजॉर्ट, मिसेज यूनिवर्स लवली स्मिता देब ने जमकर की तारीफ

ग्रामीण के द्वारा दिव्यांग और बुजुर्गों को पालकी और कंधे के सहारे पोलिंग बूथों तक मतदान के लिए ले जाया गया. जबकि, कई जगह बुजुर्ग मतदाता अपने ही ख़र्चें पर घोड़े पर सवार होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथों पर पहुंचे.

चमोली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में जनपद के गैरसैंण, कर्णप्रयाग व पोखरी विकासखंड में 63 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, शाम 4 बजे तक गैरसैंण में 60.26, कर्णप्रयाग में 54.70 और पोखरी में 58.77 फीसदी मतदान हुआ. कई केंद्रों पर साढ़े सात बजे तक भी मतदान जारी रहा. वहीं, चमोली में पहले चरण में 71.61 फीसदी मतदान हुआ था.

दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न.

बता दें कि गैरसैंण और कर्णप्रयाग विकासखंड में मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से आगे रही जबकि, पोखरी में महिलाओं की अपेक्षा अधिक पुरुष मतदान करने पहुंचे. गैरसैंण में शाम 4 बजे तक 22,213 महिलाओं व 21,319 पुरुषों ने मतदान किया. जबकि, कर्णप्रयाग में 19,785 महिला व 19,631 पुरुषों ने मत का प्रयाोग किया. वहीं, पोखरी में 14,354 महिला व 14724 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

यह भी पढे़-पंचायत चुनाव 2019: दूसरा चरण के लिए 31 विकासखंडों में मतदान शुरू

वहीं, दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान और पर्यवेक्षक नीतू लक्ष्मी ने लंगासू ,कालेश्वर, जयकंडी पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर रहने के निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने कर्णप्रयाग में मतदान सामग्री काउंटर और स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया.

यह भी पढे़-उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, मतदान केन्द्रों में लगी भीड़

गौरतलब है कि कर्णप्रयाग विकासखंड में कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब रहने से मतदाताओं में मायूसी छाई रही. वहीं, मतदान को लेकर महिलाओं युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला.

यह भी पढे़-सैलानियों को भा रहे राजाजी पार्क में बने रिजॉर्ट, मिसेज यूनिवर्स लवली स्मिता देब ने जमकर की तारीफ

ग्रामीण के द्वारा दिव्यांग और बुजुर्गों को पालकी और कंधे के सहारे पोलिंग बूथों तक मतदान के लिए ले जाया गया. जबकि, कई जगह बुजुर्ग मतदाता अपने ही ख़र्चें पर घोड़े पर सवार होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथों पर पहुंचे.

Intro:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में चमोली जनपद के गैरसैंण कर्णप्रयाग व पोखरी विकासखंड में मतदान हुआ। मतदान के लिए देर शाम 6 बजे तक भी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। शाम 4:00 बजे तक जनपद में 57.91 फ़ीसदी मतदान हुआ। जिसमें से गैरसैण में 60.26 कर्णप्रयाग में 54.70 और पोखरी में 58.77 फ़ीसदी मतदान हुआ ।गैरसैण और कर्णप्रयाग विकासखंड में मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से आगे रही जबकि पोखरी में महिलाओं की अपेक्षा अधिक पुरुष मतदान करने पहुंचे। गैरसैण में शाम 4:00 बजे तक 22213 महिलाओं व 21319 पुरुष कर्णप्रयाग में 19785 महिला व 19631 पुरुष व पोखरी में 14354 महिला व 14724 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

विस्वल बाईट मेल से भेजी है।


Body:वहीं दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदोरिया पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान और पर्यवेक्षक नीतू लक्ष्मी ने लंगासू ,कालेश्वर,जयकंडी,पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर रहने के निर्देश भी दिए ।उन्होंने कर्णप्रयाग में मतदान सामग्री काउंटर और स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।

बाईट-स्वाति एस भदौरिया-ज़िला निर्वाचन अधिकारी चमोली।



Conclusion:कर्णप्रयाग विकासखंड में कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब रहने से मतदाताओं में मायूसी छाई रही। मतदान को लेकर महिलाओं युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण के द्वारा दिव्यांग,बुजुर्गों ,को पालकी और कंधे के सहारे पोलिंग बूथों तक मतदान के लिए ले जाया गया,कंही कंही घोड़े पर सवार होकर बुजुर्ग मतदाता अपने ही ख़र्चे पर घोड़े पर सवार होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथों पर पहुंचे।
Last Updated : Oct 11, 2019, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.