ETV Bharat / state

मारपीट मामले में ग्रामीण मुखर, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और युवकों के बीच मारपीट

चमोली में होली के बाद नहाने को लेकर हुई मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि आरोपी कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

action against fire brigade employees
action against fire brigade employees
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Mar 20, 2022, 7:33 AM IST

चमोली: जोशीमठ विकासखंड के तपोवन क्षेत्र में होली के बाद नहाने को लेकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और इस मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. युवकों की हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए श्रीनगर हायर सेंटर रेफर किया गया है. जिसके बाद से यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. तपोवन के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर सभी आरोपियों को सस्पेंड करने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक होली खेलने के बाद फायर ब्रिगेड जोशीमठ के कुछ कर्मचारी तपोवन में स्थित गर्म पानी के तप्तकुंड में नहाने के लिए गए थे. जहां पर स्थानीय युवकों के साथ किसी बात को लेकर कर्मचारियों की कहासुनी हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय युवकों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें 3 युवकों को गंभीर चोट आई हैं. दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर रेफर कर दिया गया है. जबकि एक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. लेकिन घटना के बाद अब मामला तूल पकड़ने लगा है. तपोवन के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग.

पढ़ें: BJP आलाकमान के बुलावे पर धामी और त्रिवेंद्र दिल्ली रवाना, मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार

जोशीमठ उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि आरोपी कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सरकारी वाहन का दुरुप्रयोग करने को लेकर जांच बैठाई गई है.

चमोली: जोशीमठ विकासखंड के तपोवन क्षेत्र में होली के बाद नहाने को लेकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और इस मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. युवकों की हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए श्रीनगर हायर सेंटर रेफर किया गया है. जिसके बाद से यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. तपोवन के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर सभी आरोपियों को सस्पेंड करने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक होली खेलने के बाद फायर ब्रिगेड जोशीमठ के कुछ कर्मचारी तपोवन में स्थित गर्म पानी के तप्तकुंड में नहाने के लिए गए थे. जहां पर स्थानीय युवकों के साथ किसी बात को लेकर कर्मचारियों की कहासुनी हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय युवकों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें 3 युवकों को गंभीर चोट आई हैं. दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर रेफर कर दिया गया है. जबकि एक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. लेकिन घटना के बाद अब मामला तूल पकड़ने लगा है. तपोवन के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग.

पढ़ें: BJP आलाकमान के बुलावे पर धामी और त्रिवेंद्र दिल्ली रवाना, मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार

जोशीमठ उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि आरोपी कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सरकारी वाहन का दुरुप्रयोग करने को लेकर जांच बैठाई गई है.

Last Updated : Mar 20, 2022, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.