चमोलीः बीते दिनों हुई भारी बर्फवारी के बाद बदरीनाथ धाम से हिमस्खलन (avalanche) का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में धाम में स्थित बदरीनाथ-माणा हाईवे पर नर पर्वत से एक बड़ा हिमखंड टूटकर गिर रहा है. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो बदरीनाथ धाम में बदरीनाथ-माणा हाईवे पर स्थित बीआरओ कैंप के पास का है. बीते 19 दिसंबर को सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीम बदरीनाथ-माणा हाईवे पर बर्फ साफ करने का काम कर रही थी. तभी अचानक हिमस्खलन हो गया. जिसे मौके पर मौजूद बीआरओ के एक कर्मचारी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: टमाटर का नहीं मिल रहा दाम, धरतीपुत्र मायूस
गनीमत ये रही कि हिमखंड का हिस्सा टूटकर बीआरओ कैंप की ओर नहीं आया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फीले तूफान की चेतावनी दी है. चमोली में स्थित नंदादेवी दर्रे के आसपास के इलाकों में भी बर्फीले तूफान की चेतावनी दी गई है. साथ ही भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात सेना और आईटीबीपी के जवानों को सतर्क रहने को भी कहा गया है.