चमोली: विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी एक जून से खुल जाएगी. नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है, लेकिन घाटी में पर्यटकों की आवाजाही सरकार के निर्देशों के बाद ही हो पाएगी.
बता दें कि, विश्व धरोहर फूलों की घाटी में फूल खिलने शुरू हो गए हैं. करीब दो किलोमीटर हिस्से तक ट्रैक पर जमी बर्फ हटाने के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से घाटी तक ट्रैक पूरी तरह से आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. एक जून से फूलों की घाटी खोल दी जाएगी. हालांकि लॉकडाउन के कारण घाटी में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक है.
पढ़ें-जीबी पंत पर्यावरण संस्थान ने बनाया हैंड सैनिटाइजर, बताया पूरी तरह सुरक्षित
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के सात सदस्यीय दल में शामिल वन दरोगा दिनेश कुमार ने बताया कि फूलों की घाटी के निचले हिस्से में बर्फ पिघलने के बाद फूलों का खिलना शुरू हो गया है. यहां अभी भी उच्च हिमालयी चोटियां बर्फ से पूरी तरह से ढकी हुई हैं और घाटी की तलहटी में फूलों खिले हुए हैं. हालांकि अभी सिर्फ एनीमोन और प्रिमुला प्रजाति के पुष्प ही खिले हैं.
फूलों की घाटी के भ्रमण के लिए जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीनों को सर्वोत्तम माना जाता है. सितंबर में यहां ब्रह्मकमल भी खिलते हैं. अभी लॉकडाउन के कारण घाटी में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक है, लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद घाटी में पर्यटकों को जाने दिया जाएगा.