चमोली: नमामि गंगे के तहत बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोगों के हताहत और घायल होने को भाकपा माले ने बेहद दुखद, पीड़ादायक एवं हृदयविदारक बताया है. भाकपा माले के राज्य सचिव और राज्य आंदोलनकारी इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि इस दुर्घटना में प्राण गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
भाकपा माले ने की मुआवजे की मांग: इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि हमारी मांग है कि राज्य सरकार मृतकों के आश्रितों को एक करोड़ रुपया मुआवजा एवं एक आश्रित को स्थायी सरकारी नौकरी दे. घायलों के इलाज का समस्त खर्च सरकार वहन करे और पचास लाख रुपये मुआवजा दे.
चमोली हादसे की उच्च स्तरीय जांच हो: प्लांट में दो बार करंट फैलने की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए. रात में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की करंट से मौत के बाद सुबह पुनः करंट फैलाने और लोगों का करंट की चपेट में आना अत्यंत गंभीर है. यह दर्शाता है कि नदी किनारे बने इन सीवर प्लांट्स में किसी भी तरह के सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा गया. करंट फैलने के जिम्मेदारों के विरुद्ध लोगों की हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और समस्त मुआवजा राशि की वसूली होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: चमोली: नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 15 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की गई है जान: बताते चलें कि चमोली जिले के पीपलकोटी में आज नमामि गंगे परिजना साइट पर करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर शोक जताया है. सीएम ने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.