गैरसैंण: भराड़ीसैंण में पांच दिनों तक चले उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 25 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पांच दिनों तक संचालित हुए बजट सत्र को राज्य के विकास के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं. पांच दिनों में कुल 22 घंटे 36 मिनट की सदन कार्यवाही सुचारू रूप से चली. 25 मिनट तक सत्र में व्यवधान भी रहा.
पांच दिनों के सत्र में 241 तारांकित प्रश्नों को स्वीकार किया गया. जिसमें से 46 प्रश्नों का ही जवाब मिले. वहीं, 362 अतारांकित प्रश्न स्वीकार किए गए, जिसमें से 70 प्रश्नों के जबाव दिए गए. जबकि, अल्पसूचित प्रश्नों की बात करें तो सात अल्पसूचित प्रश्न स्वीकार किए गए, जिनमें से दो के उत्तर मिले. जबकि, 36 प्रश्न इस दौरान अस्वीकार भी कर दिए गए.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति में बजट सत्र की समय अवधि को बढ़ाया है. ऐसे में 25, 26 और 27 मार्च को भी सदन की कार्यवाही चलेगी. जिससे सदन की अवधि बढ़ी है. साथ ही बताया कि पांच दिन तक चला ये सत्र बहुत ही सुनियोजित रहा है. इस दौरान प्रश्नकाल भी सही ढंग से संपन्न हुआ है.
पढ़ें- बजट सत्रः सदन में अधिकांश विधायक रहे नदारद, विधानसभा अध्यक्ष ने जताई चिंता
सत्ता पक्ष के विधायकों पर ठंड की मार
विधानसभा सत्र के पांचवें दिन मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायकों ठंड भारी पड़ गई है. बीजेपी के अधिकारी विधायक सदन से नदारद दिखे. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से सवाल खड़े किए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार एक तरफ गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की बात कर रही है वहीं, दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री ही सत्र की कार्यवाही से नदारद है. हालत यह है कि सदन सत्ता पक्ष की बजाय विपक्ष चला रहा है.
संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सत्र के संचालन में विपक्ष ने भी पूरा साथ दिया. उसके लिए विपक्ष का धन्यवाद. लेकिन कई मामलों में विपक्ष बिना तथ्यों के सरकार को घेरने का काम कर रहा था.
पढ़ें- उत्तराखंड में भाजपा के लिए अनुकूल माहौल, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत Etv से बोले संगठन मजबूत हो रहा
मंत्री कौशिक ने कहा कि बजट और अभिभाषण पर चर्चा हुई है. यही नही गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद बजट सत्र बहुत ही बेहतर चला है.
गैरसैंण में तीन मार्च से चल रहे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भले ही बाहर का मौसम सर्द रहा लेकिन सदन के अंदर विपक्ष पूरी तरह से सरकार पर गरमाया हुआ था. लेकिन अब सदन की कार्यवाई 25 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित दी गई है. गैरसैंण में 25 मार्च को पुनः सदन की कार्यवाही शुरू होगी और बजट पर आगे की चर्चा की जाएगी.