चमोली/रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के दौरान मंगलवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मध्यप्रदेश से 65 तीर्थयात्रियों का एक दल भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के लिए निकला था. जिसमें भीमताल होटल में ठहरे यात्री को अचानक हार्टअटैक आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाबा केदार के दर्शन करने आई महिला तीर्थयात्री चिंता देवी की भी हार्टअटैक से मौत हो गई.
मध्यप्रदेश से 65 तीर्थयात्रियों का दल बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहा था. मंगलवार को यात्री भीमतला के एक होटल में ठहरे हुए थे. दल में शामिल सूर्यवली गुप्ता (70) निवासी सतना (मध्यप्रदेश) के सीने में दर्द शुरू हुआ और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, बाबा केदार के दर्शनों को केदारनाथ पहुंची एक महिला यात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: मेहंदी रस्म में जा रहा था परिवार, गहरी खाई में गिरी कार, एक महिला की मौत, 6 घायल
थानाध्यक्ष चमोली एम. लखेड़ा ने बताया कि मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, बाकी के सदस्य बदरीनाथ की यात्रा पर चले गए.