थराली: सिंचाई उपखंड विभाग में तैनात अधिशासी अभियंता जगदीश प्रसाद थपलियाल पदोन्नति और स्थानांतरण के आदेशों के बावजूद भी कुर्सी छोड़ने को तैयार नही है. स्थानांतरण के आदेशों के बाद भी अधिशासी अभियंता नई तैनाती पर जाने को जरा भी तैयार नहीं हैं.
दरअसल, 26 मार्च को शासन की ओर से सिंचाई अनुभाग के 32 अभियंताओं के पदोन्नति और स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए थे. आदेश के अनुसार सभी अभियंताओं को तत्काल नई तैनाती पर ज्वॉइनिंग के निर्देश भी प्राप्त हुए थे. इस स्थानांतरण सूची के अनुसार थराली सिंचाई खंड में तैनात अधिशासी अभियंता जगदीश प्रसाद थपलियाल को भी लोहाघाट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना PMGSY का अधिशासी अभियंता बनाया गया और लोहाघाट में तैनात PMGSY अधिशासी अभियंता को थराली सिंचाई खंड में अधिशासी अभियंता के पद पर स्थानांतरित किया गया था. लेकिन दोनों ही अभियंता स्थानांतरण के आदेशों को मानने को तैयार ही नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: निरंजनी अखाड़े पर बरसे स्वामी शिवानंद, कहा- रेवड़ी की तरह बांटते हैं महामंडलेश्वर के पद
अब इसके पीछे की वजह भले ही कुछ भी हो लेकिन दोनों अधिशासी अभियंता शासन के आदेश को दरकिनार कर रहे हैं. हालांकि थराली सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता का कहना है कि उनके स्तर के अनूप कुमार ड्योढ़ी फिलहाल उनके खंड में मोटर मार्गों कई जांच कार्यों में व्यस्त हैं. लिहाजा इस महीने के अंत तक दोनों ही अभियंता नई तैनाती पर जाकर अपना-अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे.