चमोली: मैदानी इलाकों के बाद अब डेंगू पहाड़ी इलाकों में भी पैर पसारने लगा है. चमोली में जिला अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के पीड़ित मरीज कुछ दिन पहले ही देहरादून से गोपेश्वर आए हैं. जिन्हें इलाज के लिए डेंगू वार्ड में रखा गया है.
पढ़ें:भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड में बनाए गए संगठन महामंत्री
बता दें कि उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है. गुरुवार को चमोली जिला अस्पताल में भी तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. मरीजों में धीरज सिंह और प्रवीण सिंह चमोली के हरमनी गांव के रहने वाले हैं. जबकि, कल दोपहर बबीता को तेज बुखार की हालत में जिला अस्पताल लाया गया था. डॉ. अमित जैन का कहना है कि एलाइजा टेस्ट में तीनों मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद मरीजों को डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, डेंगू से पीड़ित धीरज और प्रवीण सगे भाई है.
वहीं, जिला अस्पताल गोपेश्वर में तैनात डॉ. अमित जैन ने बताया कि डेंगू से पीड़ित तीनों मरीजों की हालत अब खतरे से बाहर है. अब उनके ब्लड प्लेटलेट्स में भी इजाफा हो रहा है. तीनो मरीजों को डेंगू वार्ड में रखा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.