थराली: नारायणबगड़-परखाल मोटर मार्ग सिरी और रेगांव के समीप एक वैगनआर कार (DL 2CAN 01698) पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं राजस्व की टीम ने रेस्क्यू कर कार सवार लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ पहुंचाया. डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: गांव के पास घूम रही 'आतंक' बनी बाघिन, चेहरे पर दिखी गंभीर चोट
उप निरीक्षक अरविंद कुमार कुंवर का कहना है कि तीनों मृतक नारायणबगड़ के ही रहने वाले थे. तीनों मजदूरी करके अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गये.