ETV Bharat / state

कर्णप्रयाग बैशाखी मेले में आंधी ने डाला खलल, टूटा पांडाल, टेंट के उड़े चिथड़े - Strong thunderstorm in Karnprayag

कर्णप्रयाग में आज दोपहर बाद तेज आंधी चली. ये आंधी इतनी तेज थी कि इसमें बैशाखी मेले का पांडाल तक उड़ गया. आंधी से टेंट के चिथड़े उड़ गये. पांडाल में रखी सभी कुर्सियां उड़ गई. गनीमत रही की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

Etv Bharat
कर्णप्रयाग बैशाखी मेले में आंधी ने डाला खलल
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 6:52 PM IST

कर्णप्रयाग बैशाखी मेले में आंधी ने डाला खलल

चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम की आंख मिचौली जारी है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश, धूप के साथ बर्फबारी भी हो रही है. मौसम कब बदल जाये, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. आज चमोली में दिनभर चटक धूप खिलने के बाद अचानक शाम को मौसम बदल गया. साढ़े तीन बजे के करीब चमोली में जोरदार आंधी चलनी शुरू हो गई. ये आंधी इतनी तेज थी ये इसकी जद मेंं पांडाल, कुर्सियां, टेंट सब आ गये.

दरअसल, कर्णप्रयाग में बैशाखी के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके लिए पीपल पेड़ मुख्य तिराहे पर पांडाल लगाया गया था. साथ ही टेंट के साथ ही बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई थी. दोपहर बाद शुरू हुई तेज आंधी में पांडाल टूट गया. इसके साथ ही कई जगह से टेंट के चिथड़े उड़ गये. आंधी इतनी तेज थी की पंडाल के भीतर रखी कुर्सियां भी उड़ गई. तेज आंधी के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर लोग इधर उधर भागने लगे. बामुश्किल आयोजकों और टेंट संचालकों ने आंधी से उड़ी कुर्सियों को एकत्रित किया.

पढे़ं- 'दृष्टि' पत्र से तैयार होगी लोकसभा चुनाव की जमीन!, पार्टी को मजबूत करने में जुटी धामी सरकार

चमोली में शाम 5 बजे तक आंधी जारी रही. जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार फिलहाल आंधी से जनपद में किसी बड़े नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.बता दें चमोली में बीते कई दिनों से दोपहर में चटक धूप खिलने के बाद शाम को अचानक मौसम बदल जा रहा है. तेज आंधी, तूफान और हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में ठंडक बढ़ जा रही है.

पढ़ें- Vaisakhi Festival 2023: बैसाखी पर्व पर गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 9 लाख 45 हजार श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

कर्णप्रयाग बैशाखी मेले में आंधी ने डाला खलल

चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम की आंख मिचौली जारी है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश, धूप के साथ बर्फबारी भी हो रही है. मौसम कब बदल जाये, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. आज चमोली में दिनभर चटक धूप खिलने के बाद अचानक शाम को मौसम बदल गया. साढ़े तीन बजे के करीब चमोली में जोरदार आंधी चलनी शुरू हो गई. ये आंधी इतनी तेज थी ये इसकी जद मेंं पांडाल, कुर्सियां, टेंट सब आ गये.

दरअसल, कर्णप्रयाग में बैशाखी के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके लिए पीपल पेड़ मुख्य तिराहे पर पांडाल लगाया गया था. साथ ही टेंट के साथ ही बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई थी. दोपहर बाद शुरू हुई तेज आंधी में पांडाल टूट गया. इसके साथ ही कई जगह से टेंट के चिथड़े उड़ गये. आंधी इतनी तेज थी की पंडाल के भीतर रखी कुर्सियां भी उड़ गई. तेज आंधी के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर लोग इधर उधर भागने लगे. बामुश्किल आयोजकों और टेंट संचालकों ने आंधी से उड़ी कुर्सियों को एकत्रित किया.

पढे़ं- 'दृष्टि' पत्र से तैयार होगी लोकसभा चुनाव की जमीन!, पार्टी को मजबूत करने में जुटी धामी सरकार

चमोली में शाम 5 बजे तक आंधी जारी रही. जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार फिलहाल आंधी से जनपद में किसी बड़े नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.बता दें चमोली में बीते कई दिनों से दोपहर में चटक धूप खिलने के बाद शाम को अचानक मौसम बदल जा रहा है. तेज आंधी, तूफान और हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में ठंडक बढ़ जा रही है.

पढ़ें- Vaisakhi Festival 2023: बैसाखी पर्व पर गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 9 लाख 45 हजार श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.