थराली: तहसील सभागार में सोमवार को तहसीलदार रवि शाह की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई. ये जनसुनवाई ग्वालदम से बगोली तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित भूस्वामियों और स्थानीय लोगों के साथ की गई. जनसुनवाई के दौरान बीआरओ के असिस्टेंट इंजीनियर राजकुमार समेत अन्य अधिकारी और तहसीलदार भी मौजूद रहे.
बीआरओ के आला अधिकारियों ने बताया कि मोटरमार्ग के मध्य बिंदु से 12 मीटर ऊपर और 12 मीटर नीचे सड़क चौड़ीकरण का काम प्रस्तावित है, जिसे लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जानी है. वहीं स्थानीय भू-स्वामियों और दुकानदारों सहित स्थानीय लोगों ने जन सुनवाई के दौरान कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर सड़क चौड़ीकरण में स्थानीय लोग अपनी जमीन और मकान देने के लिए तैयार हैं. लेकिन इसके बदले में प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पीएम का गुणगान करने पर CM तीरथ की खिंचाई कर रहा विपक्ष, कहा- चल रही है मोदी चालीसा
लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने पिछले काफी समय से बेनाप भूमि पर अपनी जीवन भर की पूंजी लगाकर दुकान और मकान बनवाया है, सरकार उन्हें भी मुआवजा दे, जिससे किसी का रोजगार प्रभावित ना हो. वहीं, तहसीलदार रवि शाह और बीआरओ के असिस्टेंट इंजीनियर का कहना है कि जनसुनवाई के दौरान प्रभावितों से मिले सुझावों और शिकायतों पर विचार कर उसे जिला प्रशासन सहित शासन को भेजा जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों की मांग पर गहनता से विचार हो सके.