ETV Bharat / state

महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, लगाए ये गंभीर आरोप - चमोली हिंदी समाचार

चमोली के विकासखंड के नागनाथ पोखरी हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्तवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ द्वारा धरना- प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज प्रशानसन और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

chamoli
महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 12:51 PM IST

चमोली: विकासखंड नागनाथ पोखरी हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्तवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर हैं. गुस्साए छात्र ने मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी की. साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन.

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, संस्कृत और सैन्य विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के पद खाली हैं. जिसके कारण जिले के छात्र-छात्राओं को अन्य महाविद्यालयों का रुख करने को मजबूर हैं. कुछ छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से छात्र पढ़ाई से महरूम रह जाते हैं.

वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है, कि महाविद्यालय में पिछले तीन सालों से ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य चल रहा है, जो कि आज तक पूरा नहीं हो पाया है. एनसीसी की इकाई भी महाविद्यालय में अभी तक नहीं खुल पाई है, जिसके कारण एनसीसी में जाने वाले इच्छुक छात्र-छात्राओं को मजबूरन दूसरे महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: फाइनेंस की रकम पाने के लिए व्यापारी ने दोस्त के साथ मिलकर चोरी करवा दी कार, ऐसे खुला भेद

वहीं, प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का आरोप है कि महाविद्यालय के प्राचार्य भी अधिकतर नदारद रहते हैं. जिससे महाविद्यालय में पठन- पाठन की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पा रही है. साथ ही महाविद्यालय के अन्य कार्यो में भी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं प्रभारी प्राचार्य नंद किशोर चमोला का कहना है, कि इससे पहले भी छात्रों द्वारा में प्राचार्य के जरिए महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था, जिसमें शासन की ओर से कार्रवाई की जारी है. उन्होंने बताया कि देहरादून में उच्च शिक्षा सचिव द्वारा बैठक बुलाई गई है, जिसमें शामिल होने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य देहरादून गए हैं, जिसे छात्र अनुपस्थित बता रहे हैं.

चमोली: विकासखंड नागनाथ पोखरी हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्तवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर हैं. गुस्साए छात्र ने मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी की. साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन.

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, संस्कृत और सैन्य विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के पद खाली हैं. जिसके कारण जिले के छात्र-छात्राओं को अन्य महाविद्यालयों का रुख करने को मजबूर हैं. कुछ छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से छात्र पढ़ाई से महरूम रह जाते हैं.

वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है, कि महाविद्यालय में पिछले तीन सालों से ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य चल रहा है, जो कि आज तक पूरा नहीं हो पाया है. एनसीसी की इकाई भी महाविद्यालय में अभी तक नहीं खुल पाई है, जिसके कारण एनसीसी में जाने वाले इच्छुक छात्र-छात्राओं को मजबूरन दूसरे महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: फाइनेंस की रकम पाने के लिए व्यापारी ने दोस्त के साथ मिलकर चोरी करवा दी कार, ऐसे खुला भेद

वहीं, प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का आरोप है कि महाविद्यालय के प्राचार्य भी अधिकतर नदारद रहते हैं. जिससे महाविद्यालय में पठन- पाठन की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पा रही है. साथ ही महाविद्यालय के अन्य कार्यो में भी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं प्रभारी प्राचार्य नंद किशोर चमोला का कहना है, कि इससे पहले भी छात्रों द्वारा में प्राचार्य के जरिए महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था, जिसमें शासन की ओर से कार्रवाई की जारी है. उन्होंने बताया कि देहरादून में उच्च शिक्षा सचिव द्वारा बैठक बुलाई गई है, जिसमें शामिल होने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य देहरादून गए हैं, जिसे छात्र अनुपस्थित बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.