चमोलीः श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय गोपेश्वर कैंपस समेत जिले के 7 अन्य महाविद्यालयों में छात्र संघ और छात्र परिषद के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए हैं. श्रीदेव सुमन विवि गोपेश्वर कैंपस में सभी पदों पर एबीवीपी ने अपना परचम लहराया है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के पवनेश रावत ने जीत दर्ज की है. उधर, अन्य कॉलेजों में भी एबीवीपी का डंका बजा है.
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय गोपेश्वर कैंपस में छात्र संघ चुनाव को लेकर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न की गई. देर शाम 6 बजे मतगणना कार्य पूरा होने के बाद विवि प्रबंधन ने परिणाम जारी किए.
जिसमें एबीवीपी के पनवेश रावत ने जीत हासिल की. पनवेश को 758 मत मिले. जबकि, प्रतिद्वंदी एनएसयूआई की मनीषा बिष्ट 566 मत ही मिले. उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के पदों पर भी एबीवीपी का कब्जा रहा. जबकि, कॉलेज में सक्रिय एनएसयूआई और अन्य छात्र संगठनों को करारी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढे़ंः राजकीय महाविद्यालय लक्सर में 4 सीटों पर ABVP का कब्जा, प्राची बनीं अध्यक्ष
वहीं, राजकीय महाविद्यालय घाट में छात्र संघ परिषद के चुनाव संपन्न हो गए हैं. जिसमें महाविद्यालय की टॉपर छात्रा भावना बिष्ट को प्राचार्य ने अध्यक्ष घोषित किया है.
उधर, पोखरी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अभिषेक सिंह ने साक्षी को 121 मतों से हराया. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की बॉबी ने एनएसयूआई के पंकज कुमार को 17 मतों से हराया. जिले के अन्य महाविद्यालयों में भी एबीवीपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.