थराली: कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए देश भर में लॉकडाउन 2.0 लागू है. उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन 2.0 में 13 जिलों को अलग अलग जोन में बांटा है. जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले अब तक नहीं पाए गए हैं, उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है. ऐसे में चमोली जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है, जिसके चलते यह जिला ग्रीन जोन यानी सेफ जोन में है.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम तक ग्लेशियर काट बनाया रास्ता, बर्फ में आवाजाही शुरू
वहीं थराली नगर प्रशासन भी लगातार शहर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ तहसील कार्यालय, गल्ला गोदाम थाना परिसर और अन्य कार्यालयों को सैनिटाइज करने में जुटा है. जिससे संक्रमण का किसी भी तरह का खतरा न हो सके. बाजारों, दुकानों और रास्तों से लेकर हर आने जाने वाली गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर प्रशासन द्वारा ड्रमों में रसायन भरकर पूरे नगर क्षेत्र में गलियां, रास्ते इत्यादि को सैनिटाइज किया जा रहा है.
नगर पंचायत थराली की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने बताया कि नगर क्षेत्र में कार्यालयों से लेकर बाजार क्षेत्र और सभी आने-जाने वाली गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. स्वच्छता और नगर की साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन के लिए पर्याप्त मात्रा में रसायन मौजूद है.