ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की हार्टअटैक से मौत - Demand for deployment of cardiologist in Chardham

बदरीनाथ धाम के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई. मृतक श्रद्धालु के भाई राम बिहारी ने बताया कि उनके भाई को हार्ट की बीमारी पहले से थी.

Badrinath Dham
बदरीनाथ धाम में श्रद्धालु की मौत.
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 9:31 AM IST

चमोली: बदरीनाथ धाम के दर्शन करने आए सहारनपुर के श्रद्धालु अवध बिहारी की मंदिर परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर मंदिर परिसर में ही गिर गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए मृतक श्रद्धालु के भाई राम बिहारी ने बताया कि उनके भाई को हार्ट की बीमारी पहले से थी. बताया जा रहा कि अवध बिहारी की उम्र 60 साल थी और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बदरीनाथ के स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की हार्टअटैक से मौत.

गौर हो कि बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में ऑक्सीजन की कमी के चलते तीर्थ यात्रियों के हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग मामलों को देखते हुए यात्राकाल के दौरान कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग उठाते रहे हैं. लेकिन आज तक तैनाती नहीं हो सकी है.

पढ़ें-अब तक 33 हजार से अधिक यात्री पहुंचे चारधाम, शनिवार को 2381 श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

वहीं, चमोली के जिला अस्पताल में चारधाम यात्रा के मद्देनजर कार्डियक एम्बुलेंस भी खरीद कर रखी गई है. लेकिन जिला अस्पतलाल में कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने से वह भी शो-पीस बना हुआ है. बता दें कि 18 सितंबर से प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. चारधाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की दैनिक सीमा निर्धारित करते हुए हाईकोर्ट ने केदारनाथ धाम में प्रतिदिन अधिकतम 800, बदरीनाथ में 1200, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 यात्रियों की दर्शन की अनुमति दी है.

चमोली: बदरीनाथ धाम के दर्शन करने आए सहारनपुर के श्रद्धालु अवध बिहारी की मंदिर परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर मंदिर परिसर में ही गिर गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए मृतक श्रद्धालु के भाई राम बिहारी ने बताया कि उनके भाई को हार्ट की बीमारी पहले से थी. बताया जा रहा कि अवध बिहारी की उम्र 60 साल थी और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बदरीनाथ के स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की हार्टअटैक से मौत.

गौर हो कि बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में ऑक्सीजन की कमी के चलते तीर्थ यात्रियों के हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग मामलों को देखते हुए यात्राकाल के दौरान कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग उठाते रहे हैं. लेकिन आज तक तैनाती नहीं हो सकी है.

पढ़ें-अब तक 33 हजार से अधिक यात्री पहुंचे चारधाम, शनिवार को 2381 श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

वहीं, चमोली के जिला अस्पताल में चारधाम यात्रा के मद्देनजर कार्डियक एम्बुलेंस भी खरीद कर रखी गई है. लेकिन जिला अस्पतलाल में कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने से वह भी शो-पीस बना हुआ है. बता दें कि 18 सितंबर से प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. चारधाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की दैनिक सीमा निर्धारित करते हुए हाईकोर्ट ने केदारनाथ धाम में प्रतिदिन अधिकतम 800, बदरीनाथ में 1200, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 यात्रियों की दर्शन की अनुमति दी है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.