थराली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ाता जा रहा है. कोरोना के मरीजों की संख्या में रोज इजाफा रहा है. ऐसे में जहां सरकार और प्रशासन कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरुक कर रहा है तो वहीं कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. ऐसी ही एक अफवाह इन दिनों उत्तराखंड के चमोली जिले से वायरल हो रही है.
चमोली जिले में पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि कई गांवों में लोगों को सपनों में देवी ने कहा कि वह अपने चौक खोदें. वहां से कोयला निकलेगा. उस कोयले को ग्रामीण माथे पर लगाएं. इसके बाद कोरोना वायरस हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा.
पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब जनता रखेगी नजर, पुलिस ने निकाली ये तरकीब
इस अफवाह के चलते कई लोगों ने अपना आंगन खोद डाला और वीडिया सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया, जो इस समय काफी वायरल हो रहा है.
प्रशासन अब इस तरह की अफवाहों को लेकर सतर्क हो गया है. प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस ने लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.