चमोली: प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से मौसम और भी सर्द हो गया है. बात अगर बदरीनाथ धाम की करें तो इन दिनों बदरीनाथ धाम सफेद बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है.प्राकृतिक खूबसूरती के इस अलौकिक दृष्य को देखकर मन खुश हो जाता है.बर्फबारी से बदरीनाथ मंदिर परिसर में 6 फिट तक बर्फ जमी हुई है.
बदरीनाथ में बर्फबारी से जहां एक ओर मौसम सुहावना हो गया है वहीं दूसरी ओर यहां आने-जाने और रहने वाले लोगों के लिए परेशानियां खड़ी हो गई हैं. 6 माह शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद धाम में जिला प्रशासन से अनुमति लेकर साधना करने वाले साधुओं और बदरीनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों के अतिरिक्त आजकल किसी भी व्यक्ति को बगैर अनुमति के धाम में जाने की मनाही है. बदरीनाथ धाम से 16 किलोमीटर पहले हनुमानचट्टी में स्थित पुलिस चौकी पर बदरीनाथ जाने वाले लोगों के जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया अनुमति पत्र की जांच होती है ,तब जाकर ही लोगों को हनुमान चट्टी से आगे जाने दिया जाता है.
इन दिनों बदरीनाथ जाने वाले मार्ग पर भारी बर्फबारी होने से सड़कें बंद हो गई हैं. हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ तक रास्ता बंद पड़ा हुआ है. जिसे खोलने के लिए प्रशासन जी जान से लगा हुआ है. बदरीनाथ धाम में इन दिनों 6 फिट तक बर्फ जमी हुई है.