चमोली: भाजपा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर रमेश मैखुरी (Chamoli BJP District President) का जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. गोपेश्वर पहुंचने पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला डालकर स्वागत किया. जिसके बाद नारेबाजी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर मार्ग तक जुलूस भी निकाला. जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कार्यकर्ताओं के साथ गोपीनाथ मंदिर (Chamoli Gopinath Temple) में पहुंचकर भगवान गोपीनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद पहली बार चमोली जनपद पहुंचे रमेश मैखुरी (Chamoli BJP District President Ramesh Maikhuri) ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए. जिसके बाद रमेश मैखुरी का अलग-अलग स्टेशनों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा कार्यालय में हवन करने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. वहीं गोपेश्वर पहुंचने पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला डालकर स्वागत किया. जिसके बाद नारेबाजी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर मार्ग तक जुलूस भी निकाला.
पढ़ें-सुरेंद्र कुकरेती बने यूकेडी के संरक्षक, ऐरी बोले- बीजेपी की नीतियों से जनता खफा
जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कार्यकर्ताओं के साथ गोपीनाथ मंदिर में पहुंचकर भगवान गोपीनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. गोपेश्वर में भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत में नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रकला खंडूड़ी, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी महाबीर रावत, मनोज भंडारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.