चमोलीः कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में पुलिस के जवान ने सूझबूझ और हिम्मत से दो युवतियों की जान बचा ली. युवतियां यहां अपने हाथ बांधकर नदी में छलांग लगाने जा रही थी. तभी पुलिस जवान विनोद सिंह ने उन्हें नदी में कूदने से पहले ही रोक लिया और दोनों को सुरक्षित बचा लिया.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम को निर्भीक यूनिट को कर्णप्रयाग के नए बस अड्डे के पास दो युवतियों के नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े होने की सूचना मिली. मामले की जानकारी मिलते ही निर्भीक पुलिस के जवान विनोद सिंह मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में छिपते-छिपाते युवतियों के पास पहुंचकर उन्हें नदी में कूदने से रोक लिया.
ये भी पढ़ेंः ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गए बुजुर्ग दंपति, दम घुटने से मौत
वहीं, मौके पर अन्य पुलिस जवानों ने सुरेंद्र सिंह के सहयोग से युवतियों को समझा बुझाकर नदी किनारे से वापस ले आए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवतियों ने एक दूसरे के साथ हाथ बांधे हुए थे. बताया जा रहा है कि युवतियां परिवारिक तनाव के चलते आत्महत्या करने जा रही थी. पुलिस ने दोनों युवतियों की काउंसलिंग कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है.