थराली: चमोली जनपद के थराली थाना पुलिस ने अवैध रूप से एक डंपर के जरिए ऋषिकेश ले जाए जा रहे 306 टीन लीसा पकड़ा है. पुलिस ने डंपर को सीज करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है.
मिली जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार दोपहर ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबगड़ के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान कुमाऊ से ऋषिकेश की ओर जा रहे डंपर संख्या UK 07 CC 1188 की चेकिंग की, तों उसमें लीसे के कनस्तर लदे हुए थे, जिस पर पुलिस के द्वारा चालक सूरज सिंह लीसे से संबंध आवश्यक दस्तावेज मांगे. इस पर वह दस्तावेज नहीं दिखा पाया.
पुलिस को डंपर में गिनती की तो उसमें 306 टीन लीसे के भरे मिले, जिनकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस के अनुसार चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह निकटवर्ती बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र से नेपालियों और अन्य ग्रामीणों से सस्ते दामों पर लीसा खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने के लिए ऋषिकेश लेकर जा रहा था.
पढे़ं- नाबालिग से रेप के आरोपी युवक को कोर्ट ने किया बरी, बेगुनाह को 14 महीने काटनी पड़ी जेल
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि थराली थाने में मामला के संबंध में धारा-26/41/42 वन अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में डंपर को सीज करने के साथ ही चालक को गिरफतार कर लिया है.