चमोलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बदरी-विशाल के दर्शन कर वापस लौट गए हैं. इस दौरान पीएम ने भगवान बदरी की विशेष पूजा की. पूजा के बाद प्रधानमंत्री को प्रसाद के रूप में स्थानीय उत्पाद चौलाई के लड्डू को रिंगाल की टोकरी में भेंट किया गया. चमोली जिले ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लोग प्रधानमंत्री को देखने बदरीनाथ पहुंचे हालांकि पीएम के दौरे के दौरान क्षेत्र को जीरो जोन कर दिया गया था. इस दौरे को लेकर मंदिर समिति ने खास तैयारी की थी.
पीएम मोदी बदरीनाथ यात्रा के दौरान हेलीपैड से सीधे समिति के वीवीआइपी गेस्ट हाउस पहुंचे. कुछ देर आराम करने के बाद पीएम गेस्ट हाउस से साकेत तिराहे के लिए कार से रवाना हुए. इसके बाद करीब 200 मीटर पैदल चलकर बदरीनाथ मंदिर पहुंचे. पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री सिंह द्वार से बाहर आये और माणा के जनजाति के लोगों द्वारा बनाई गई ऊन की शॉल पीएम को भेंट की गई.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम में PM नरेंद्र मोदी ने की विशेष पूजा, जॉलीग्रांट के लिए हुए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 19 मई को प्रात: साढे़ नौ बजे धाम पहुंचना था. लेकिन पीएम तय कार्यक्रम से 15 मिनट देरी पर पहुंचे. करीब सवा घंटे बदरीनाथ में पीएम रहें और बीस मिनट भगवान बदरी-विशाल का अभिषेक कर पूजा संपन्न की. अब पीएम मोदी अब दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ भ्रमण के दौरान धाम को जीरो जोन में तब्दील किया गया. धाम के इर्द-गिर्द की दुकानें बंद करवाई गई. तीर्थयात्रियों को करीब 250 मीटर की दूरी पर रोका गया.