चमोली: प्रदेश में कोरोना से अब तक 330 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन लोग अब भी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा परिसर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों की शराब पीने की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फोटो वायरल होते ही तहसील प्रशासन हरकत में आ गया. उप जिलाधिकारी गैरसैंण ने फोटो में दिख रहे सभी चार लोगों के खिलाफ थाना गैरसैंण में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
बता दें, चमोली जनपद में कोरोना से संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन और उनका उपचार करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में बनाए गए विधायक आवासों और मंत्री आवासों में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई, जिसमें कोविड सेंटर में भर्ती चार मरीज शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं. फोटो वायरल होने की जानकारी मिलते ही कोविड केयर सेंटर में तैनात डॉक्टरों ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. साथ ही तहसील प्रशासन भी हरकत में आ गया.
पढ़ें- कोरोना: आज मिले 950 नए मरीज, अब तक 330 लोगों की मौत
उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने मामले में चिन्हित चार लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा शराब कोविड सेंटर तक कैसे पहुंची पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.