चमोलीः घाट के बैंड बाजार में बुजुर्ग दर्जी ने समधन के घर आने से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से उतारकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के मुताबिक एक बुजुर्ग बीते सालों से घाट विकासखंड के बैंड बाजार में स्थित फैशन टेलरिंग शॉप में दर्जी का काम करता थे. घाट बाजार में किराये के कमरे में बुजुर्ग के साथ बहू और पोते भी रहते हैं. बेटी से मिलने उसकी मां उनके कमरे पर पहुंची. बुजुर्ग को अपने घर पर समधन के आने से एतराज था. ऐसे में बुजुर्ग ने खुद को कमरे में बंद कर समधन को घर जाने का दबाव बनाया.
ये भी पढ़ेंः आपदा के दौरान लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, दर्ज होगी FIR
इस दौरान गुजरात में नौकरी कर रहे बुज़ुर्ग के बेटे को किसी ने सूचना दी. जिसके बाद उसने अपने पिता को समझाने के लिए किसी रिस्तेदार को घर पर भेजा. रिश्तेदार के घर से जाने के बाद बुजुर्ग फिर से खुद को कमरे में बंद कर चुन्नी के सहारे रोशनदान से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं, घाट चौकी प्रभारी ध्वजवीर सिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग का नाम बुद्धि लाल (60) था. वो नारायणबगड़ विकासखंड के जुनेर गांव के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग अपने घर पर समधन के आने से नाराज था. जिसके बाद बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया है. साथ ही कहा कि मामले की जांच कर रही है.