चमोली: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से जगह-जगह मार्ग बाधित होने की खबरें आ रही है. मार्ग बाधित होने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सूचना के बाद विभागीय कर्मचारियों ने मार्ग से मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी है.
चमोली में देर रात हुई तेज बारिश के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर नासूर बने पागल नाले में भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित हो गया है. मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. हाईवे पर आवाजाही कर रहे राहगीर मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड (National Highways and Infrastructure Development) के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद सड़क को आवाजाही के लिए खोल दिया है.
बता दें कि, पागल नाला एनएच के लिए नासूर बना हुआ है. हल्की बारिश होने पर भी पागल नाले में मलबा आने के बाद यंहा हाईवे बाधित हो जाता है. यहां से कई बार मलबे में वाहनों के फंसने की घटना भी सामने आई है. अभी तक एनएचआईडीसीएल के द्वारा स्थाई ट्रीटमेंट नहीं किया गया है.
पढ़ें: उत्तराखंड में चौतरफा बारिश का कहर, 90 हाईवे-सड़कें बंद
बता दें कि, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में मंगलवार शाम तक बड़े राजमार्ग और ग्रामीण मार्गों को मिलाकर तकरीबन 90 सड़कें बंद हैं. जिन्हें सुचारू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में भारी बारिश और मॉनसून के बीच 90 सड़कें और हाईवे बंद है. पिथौरागढ़ जिले में आपदा राहत का कार्य लगातार जारी है. वहीं जिले में 5 बॉर्डर रोड और 15 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.