ETV Bharat / state

सांसद तीरथ सिंह रावत का चमोली दौरा, कर्णप्रयाग में कई सड़कों का किया शिलान्यास

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रविवार को चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा में करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 3 सड़कों का शिलान्यास किया है.

Chamoli
सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया चमोली का दौरा
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 8:00 PM IST

चमोली: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रविवार को चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा में करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 3 सड़कों का शिलान्यास कर जनता को खुशियों की सौगात दी है. वहीं, इस मौके पर ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गढ़वाल सांसद का ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया.

दरअसल, उत्तराखंड राज्य स्थापना के दो दशक बीत जाने के बाद भी आज पहाड़ों की जनता को मीलों पैदल चलकर अपने गांव तक पहुंचना पड़ता है, लेकिन चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत आज स्थानीय विधायक के प्रयासों से गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आदिबद्री क्षेत्र में 11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 3 मोटर मार्गों का शिलान्यास कर शुभारंभ किया है. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गढ़वाल सांसद का जोरदार स्वागत किया गया.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया चमोली का दौरा

पढ़े- कोरोना: उधमसिंह नगर के हालात बिगाड़ने के लिए तीन लोग जिम्मेदार

वहीं, इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि बरसों से मीलों पैदल दूरी नाप रहे ग्रामीण क्षेत्रों को अब सड़कों से पाटने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. निश्चित ही क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ मिलेगा. इस मौके पर वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही थी, लेकिन आज जाकर सड़क का सपना पूरा हुआ है.

चमोली: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रविवार को चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा में करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 3 सड़कों का शिलान्यास कर जनता को खुशियों की सौगात दी है. वहीं, इस मौके पर ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गढ़वाल सांसद का ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया.

दरअसल, उत्तराखंड राज्य स्थापना के दो दशक बीत जाने के बाद भी आज पहाड़ों की जनता को मीलों पैदल चलकर अपने गांव तक पहुंचना पड़ता है, लेकिन चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत आज स्थानीय विधायक के प्रयासों से गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आदिबद्री क्षेत्र में 11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 3 मोटर मार्गों का शिलान्यास कर शुभारंभ किया है. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गढ़वाल सांसद का जोरदार स्वागत किया गया.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया चमोली का दौरा

पढ़े- कोरोना: उधमसिंह नगर के हालात बिगाड़ने के लिए तीन लोग जिम्मेदार

वहीं, इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि बरसों से मीलों पैदल दूरी नाप रहे ग्रामीण क्षेत्रों को अब सड़कों से पाटने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. निश्चित ही क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ मिलेगा. इस मौके पर वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही थी, लेकिन आज जाकर सड़क का सपना पूरा हुआ है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.