थराली/देवप्रयागः दुनियाभर में कोरोना को हराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने महीने का वेतन देने का ऐलान किया है. जबकि, थराली शिक्षक संघ ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. वहीं, देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने भी 2 लाख देने की बात कही है.
दरअसल, कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए देवाल विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने क्षेत्र पंचायत निधि से 2 लाख रुपये देने की बात कही है. साथ ही चमोली जिले के तीनों विधायकों ने 15-15 लाख की धनराशि मुख्य चिकित्साधिकारी को अवमुक्त कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है.
शिक्षक मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा थराली ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है. कोरोना से निपटने के लिए और आर्थिक संकट से बचाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं अपना योगदान देंगे.
ये भी पढ़ेंः 'कोरोना वारियर्स' को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहा ये शख्स, वायरस से लड़ाई में दे रहा साथ
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने दिया एक महीने का वेतन
देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि इस छोटी सी राशि से लोगों की मदद हो सकेगी. वहीं, उन्होंने सीएम से अपना मार्च महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की अपील की है.
बता दें कि कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कोहराम मचा रहा है. इस वायरस से हजारों लोगों की मौत हो गई है. जबकि, लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में भी संक्रमित लोगों की संख्या पांच सौ पार हो गई है. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड में भी चार केस पॉजिटिव आए हैं. हालांकि, एक व्यक्ति में पहले कोरोना की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब रिपोर्ट निगेटिव आई है.