चमोलीः गोपेश्वर में नेपाल से साइकिल से भारत की यात्रा पर आए पर्यटक से बदसलूकी मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर दी है. मामले में पुलिस ने बदसलूकी करने वाले युवकों को पकड़कर थाने लाई, फिर पर्यटक से माफी मंगवाई. साथ ही जुर्माना भी वसूला. इतना ही नहीं पुलिस ने पर्यटक के लिए होटल में रहने और खाने की व्यवस्था कराई. जिसके बाद पर्यटक पुलिस का आभार जताते हुए आगे के लिए रवाना हो गया.
-
चमोली के गोपेश्वर में स्थानीय युवकों द्वारा नेपाल से साईकिल पर आये पर्यटक के साथ अभद्रता करने का संज्ञान लेते हुए युवकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की और युवकों ने पर्यटक से माफी मांगी। Ins. राजेन्द्र रौतेला थाना गोपेश्वर ने पर्यटक के रहने व खाने की व्यवस्था भी की। pic.twitter.com/Rrf91AADhf
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चमोली के गोपेश्वर में स्थानीय युवकों द्वारा नेपाल से साईकिल पर आये पर्यटक के साथ अभद्रता करने का संज्ञान लेते हुए युवकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की और युवकों ने पर्यटक से माफी मांगी। Ins. राजेन्द्र रौतेला थाना गोपेश्वर ने पर्यटक के रहने व खाने की व्यवस्था भी की। pic.twitter.com/Rrf91AADhf
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 10, 2023चमोली के गोपेश्वर में स्थानीय युवकों द्वारा नेपाल से साईकिल पर आये पर्यटक के साथ अभद्रता करने का संज्ञान लेते हुए युवकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की और युवकों ने पर्यटक से माफी मांगी। Ins. राजेन्द्र रौतेला थाना गोपेश्वर ने पर्यटक के रहने व खाने की व्यवस्था भी की। pic.twitter.com/Rrf91AADhf
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 10, 2023
क्या था मामलाः दरअसल, नेपाल का एक पर्यटक (यूट्यूबर) साइकिल से भारत की यात्रा पर आया था. अपने यात्रा के तहत वो केदारनाथ धाम भी गया, लेकिन मंडल से गोपेश्वर की ओर आते वक्त वो नाश्ता करने के लिए सगर गांव के पास एक रेस्टोरेंट में रुका. जहां पहले से ही बैठे स्थानीय युवाओं ने पर्यटक को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ शुरू कर दी.
इतना ही नहीं युवकों ने पर्यटक से आईडी कार्ड दिखाने को कहा. पर्यटक के अनुसार, उसने युवकों को अपनी आईडी कार्ड की फोटोकॉपी दी. जिसके बाद युवक पर्यटक से आईडी कार्ड की मूल प्रति दिखाने का दबाव बनाने लगे. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. बहसबाजी का पूरा वीडियो पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
ये भी पढ़ेंः विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बदला हुलिया
उधर, किसी तरह से नेपाली पर्यटक युवकों के बीच निकला और एक स्थानीय महिला की मदद से गोपेश्वर पहुंचा. जहां पहुंचकर पर्यटक ने पुलिस को आपबीती बताई. साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई करने की मांग की. मामले का संज्ञान लेते हुए गोपेश्वर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र रौतेला ने अभद्रता करने वाले युवकों को थाने लाए और पर्यटक से माफी मंगवाई.
वहीं, उत्तराखंड में नेपाली यूट्यूबर से बदसलूकी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख लोग युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे देश की छवि खराब हो रही है. हालांकि, युवकों ने माफी मांग ली है. वहीं, नेपाली पर्यटक ने चमोली पुलिस का आभार जताया है.