ETV Bharat / state

चमोली में बर्फबारी की आशंका, भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. आज शाम तक जिले के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

snowfall-alert-in-chamol
snowfall-alert-in-chamol
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 3:44 PM IST

देहरादूनः चमोली जिले के जोशीमठ में आई जल प्रलय का तांडव इतना भयावह था कि रेस्क्यू ऑपरेशन चौथे दिन भी बिना रुके जारी है. इस रेस्क्यू अभियान में कुल 600 टीमें जुटी हैं. जिसमें आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. ये साफ हो चुका है कि इस जल प्रलय के पीछे ग्लेशियर टूटना था, जो भारी बर्फबारी के बाद खिली धूप के कारण हुआ. अब भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. आज शाम तक जिले के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

चमोली में बर्फबारी की आशंका.

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन की मानें तो 10 फरवरी को चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है. बर्फबारी करीब 15.5 मिमी तक हो सकती है. हालांकि 11 से 14 फरवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

snowfall-alert-in-chamoli
चमोली में बर्फबारी की आशंका

पढ़ेंः उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा संकट! हिमालय में दफन प्लूटोनियम पर चिंता बढ़ी

बता दें कि बीते 7 फरवरी को जोशीमठ के रैणी गांव के ऊपर ग्लेशियर टूटने से पानी का सैलाब ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को तबाह करते हुए निचले इलाकों की ओर बढ़ चला. इस तबाही में प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर दब गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक 32 शव निकाले जा चुके हैं और 197 लोग अभी भी लापता हैं. अगर बर्फबारी हुई तो इससे राहत कार्यों में दिक्कत आ सकती है.

देहरादूनः चमोली जिले के जोशीमठ में आई जल प्रलय का तांडव इतना भयावह था कि रेस्क्यू ऑपरेशन चौथे दिन भी बिना रुके जारी है. इस रेस्क्यू अभियान में कुल 600 टीमें जुटी हैं. जिसमें आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. ये साफ हो चुका है कि इस जल प्रलय के पीछे ग्लेशियर टूटना था, जो भारी बर्फबारी के बाद खिली धूप के कारण हुआ. अब भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. आज शाम तक जिले के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

चमोली में बर्फबारी की आशंका.

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन की मानें तो 10 फरवरी को चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है. बर्फबारी करीब 15.5 मिमी तक हो सकती है. हालांकि 11 से 14 फरवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

snowfall-alert-in-chamoli
चमोली में बर्फबारी की आशंका

पढ़ेंः उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा संकट! हिमालय में दफन प्लूटोनियम पर चिंता बढ़ी

बता दें कि बीते 7 फरवरी को जोशीमठ के रैणी गांव के ऊपर ग्लेशियर टूटने से पानी का सैलाब ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को तबाह करते हुए निचले इलाकों की ओर बढ़ चला. इस तबाही में प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर दब गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक 32 शव निकाले जा चुके हैं और 197 लोग अभी भी लापता हैं. अगर बर्फबारी हुई तो इससे राहत कार्यों में दिक्कत आ सकती है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.