ETV Bharat / state

जोशीमठ के थेंग गांव में गुलदार का आतंक, 12 बकरियों का उतारा मौत के घाट - chamoli Guldar's terror

चमोली जनपद के थेंग गांव में गुलदार ने 12 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है. जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

थैंग गांव में गुलदार का आतंक
थैंग गांव में गुलदार का आतंक
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:04 PM IST

चमोली: इन दिनों जोशीमठ विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव थेंग में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है. पिछले एक सप्ताह में गुलदार ने 24 बकरी सहित एक गाय को निवाला बना चुका है. आज सुबह भी गुलदार ने थेंग गांव के नत्था सिंह की गौशाला की छत से अंदर घुसकर 12 बकरियों को मैत के घाट उतार दिया.

थेंग प्रधान महावीर सिंह पंवार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में गुलदार का आतंक बना हुआ है. गुलदार रात को लोगों की गौशाला में घुसकर मवेशियों को मार रहा है. अब तक 24 बकरी और 1 गाय को गुलदार मार चुका है, जिससे लोगों में भय का माहौल है.

ये भी पढ़ें: कुंभ व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने ऋषिकेश का किया निरीक्षण, कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिए निर्देश

वन दारोगा बीर सिंह बिष्ट का कहना है कि आज सुबह ही मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया, गुलदार द्वारा 12 बकरियों को मारा गया है. इसकी रिपोर्ट रेंज कार्यालय को दी जायेगी. उन्होंने कहा वन विभाग एक बकरी का 3000 रुपये मुआवजा देती है. उसके हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.

चमोली: इन दिनों जोशीमठ विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव थेंग में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है. पिछले एक सप्ताह में गुलदार ने 24 बकरी सहित एक गाय को निवाला बना चुका है. आज सुबह भी गुलदार ने थेंग गांव के नत्था सिंह की गौशाला की छत से अंदर घुसकर 12 बकरियों को मैत के घाट उतार दिया.

थेंग प्रधान महावीर सिंह पंवार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में गुलदार का आतंक बना हुआ है. गुलदार रात को लोगों की गौशाला में घुसकर मवेशियों को मार रहा है. अब तक 24 बकरी और 1 गाय को गुलदार मार चुका है, जिससे लोगों में भय का माहौल है.

ये भी पढ़ें: कुंभ व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने ऋषिकेश का किया निरीक्षण, कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिए निर्देश

वन दारोगा बीर सिंह बिष्ट का कहना है कि आज सुबह ही मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया, गुलदार द्वारा 12 बकरियों को मारा गया है. इसकी रिपोर्ट रेंज कार्यालय को दी जायेगी. उन्होंने कहा वन विभाग एक बकरी का 3000 रुपये मुआवजा देती है. उसके हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.