ETV Bharat / state

चमोली में गुलदार का आतंक, 36 बकरियों का किया एक साथ शिकार - गुलदार ने बकरी को निवाला बनाया चमोली

चमोली जिले में गुलदार का आतंक इस कदर है कि अब घर में घुसकर मवेशियों को निवाला बनाने लगे हैं. ताजा मामला पोखरी ब्लॉक के सूगी गांव से सामने आया है. जहां गुलदार ने गोठ में घुसकर 36 बकरियों को मार डाला. जिससे बकरी पालक की आजीविका का साधन छिन गया है. वहीं, बकरी पालक ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है.

Leopard Killed Many Goats in Sugi Village
चमोली में गुलदार ने मार डाले 36 बकरियां
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 4:33 PM IST

चमोलीः पोखरी ब्लॉक के सूगी गांव में गुलदार ने गोठ में घुसकर 36 बकरियों को मार डाला. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. बकरी पालक ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है. बकरी पालक का कहना है कि उसके आजीविका का साधन छिन गया है. अब कैसे गुजरा होगा?

सूगी गांव में गुलदार ने बरपाया कहरः जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के सूगी गांव में बीती देर रात दयाल सिंह कोहली के गोठ (बकरियां रखने की जगह) के पिछले हिस्से से रोशनदान के जरिए गुलदार अंदर घुस गया. अंदर घुसकर गुलदार ने एक-एक कर 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया और अपना पेट भरकर चला गया.
ये भी पढ़ेंः चमोली में काफल खाने पेड़ पर चढ़ा भालू, गिरने से हो गई मौत

गुलदार ने मार डाले 36 बकरियांः जब यह घटना हुई, उस वक्त बकरी पालक गोठ के बगल के स्थित मकान में परिवार के साथ सो रहा था. उन्हें घटना का पता तब चला, जब वो सुबह करीब सात बजे बकरियों के बच्चों को दूध पिलाने के लिए गोठ गए. जैसे ही उन्होंने गोठ का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए.

बकरी पालक ने मांगा मुआवजाः गोठ में 36 बकरियां मरी हुई थी. जिनके शरीर पर गहरे घाव के निशान थे. घटना की सूचना के बाद राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम ने गांव पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की. साथ ही उचित कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है. सूगी गांव की ग्राम प्रधान इस्मिता खत्री ने वन विभाग से बकरी पालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है. उधर, इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं.

चमोलीः पोखरी ब्लॉक के सूगी गांव में गुलदार ने गोठ में घुसकर 36 बकरियों को मार डाला. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. बकरी पालक ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है. बकरी पालक का कहना है कि उसके आजीविका का साधन छिन गया है. अब कैसे गुजरा होगा?

सूगी गांव में गुलदार ने बरपाया कहरः जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के सूगी गांव में बीती देर रात दयाल सिंह कोहली के गोठ (बकरियां रखने की जगह) के पिछले हिस्से से रोशनदान के जरिए गुलदार अंदर घुस गया. अंदर घुसकर गुलदार ने एक-एक कर 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया और अपना पेट भरकर चला गया.
ये भी पढ़ेंः चमोली में काफल खाने पेड़ पर चढ़ा भालू, गिरने से हो गई मौत

गुलदार ने मार डाले 36 बकरियांः जब यह घटना हुई, उस वक्त बकरी पालक गोठ के बगल के स्थित मकान में परिवार के साथ सो रहा था. उन्हें घटना का पता तब चला, जब वो सुबह करीब सात बजे बकरियों के बच्चों को दूध पिलाने के लिए गोठ गए. जैसे ही उन्होंने गोठ का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए.

बकरी पालक ने मांगा मुआवजाः गोठ में 36 बकरियां मरी हुई थी. जिनके शरीर पर गहरे घाव के निशान थे. घटना की सूचना के बाद राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम ने गांव पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की. साथ ही उचित कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है. सूगी गांव की ग्राम प्रधान इस्मिता खत्री ने वन विभाग से बकरी पालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है. उधर, इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.