चमोली: बदरीनाथ धाम में शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के 20 कलाकारों ने भगवान बदरीनाथ की पूजा अर्चना की. इस दौरान सभी कलाकारों ने कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां भी दी. शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे सभी कलाकारों ने बदरीनाथ धाम परिसर में भगवान विष्णु के भजनों से कार्यक्रम की शुरुआत की.
बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद वंदे विष्णु भवभयहरं, सर्वलोकैकनाथम, श्रीमन नारायण, नारायण, नारायण, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी जैसे भक्ति गीतों की नृत्य के साथ प्रस्तुति दी.
पढे़ं: पूर्व सैनिकों ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तानी मुठ्ठी, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग
आंध्रप्रदेश के आर्टिस्ट फैकल्टी और श्री सांई नटराज आर्ट एकेडमी तिरुपति के कलाकारों ने भगवान बदरीनाथ के भजनों पर नृत्य प्रस्तुति दी. इस दौरान छोटे-छोटे बाल कलाकारों ने नृत्य से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.